हर घर जल योजना मिर्ज़ापुर में पूरी तरह से विफल
मिर्ज़ापुर
हर घर जल योजना मिर्जापुर में पूरी तरह से फेल करा कर बैठे है जल निगम के अधिकारी आपको बता दे ,विगत 4 साल से योजना चल रही है, और इसका कोई भी फायदा अब तक नही दिख रहा है,बल्कि पूरा नगर खोद दिया गया है, नगर की पूरी सड़के ध्वस्त हो गयी है, एक बार नही बार बार हर महीने या 2 महीने पर सड़के खोद दी जा रही है आने जाने में लोगो को भारी परेशानी हो रही है, पिछले एक साल से इमाम बाड़ा की सड़कें खोदी गई है, दिन भर जाम लग रहा है, पर ना कोई विधायक ना कोई सांसद ना कोई अधिकारी की नज़र पड़ रही है, पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
जल निगम के अधिकारी सिर्फ गोलमाल करने में लगे हैं, किसी पास कोई जवाब नही है, आखिर कब तक आम जनता परेशान रहेगी।