थाना प्रभारी दिखे एक्शन में मिले हर पीड़ित को न्याय कृष्णा तिवारी तिवारी

थाना प्रभारी दिखे एक्शन में मिले हर पीड़ित को न्याय कृष्णा तिवारी तिवारी

1.

निष्पक्ष जन अवलोकन सीतापुर 

सतीश कुमार सिंह 

थाना प्रभारी कृष्णा नंदन तिवारी समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं 

फरियादियों की सुनी फरियाद थाना प्रभारी 

जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद थाना रामपुर मथुरा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे छेत्र से आए लोगो की समस्या का समाधान किया और दी गई तहरीर पर पुलिस प्रशासन भेजकर निस्तारण करने का प्रयास भी किया ग्रामीणों छेत्र में ज्यादा समस्याएं घरेलू जमीनी विवाद खेत मेड पुलिस सम्बन्धी समस्याएं जो थाने में आई मौके पर दोनो पक्षों को बिठाकर मौके पर निस्तारण किया गया थाने पर मौजूद पुलिस स्टाफ को दिया निर्देश हर संभव प्रयास मामले का निस्तार किया जाए थाने में आए फरियादियों की बात सुनकर मामले की जांच पड़ताल करें कोई इधर-उधर ना भटके पुलिस फरियादी को तुरंत सुने महिला का सम्मान हो थाने में थाना समाधान दिवस में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं 28 राजस्व विभाग से संबंधित चार पुलिस से संबंधित हैं दो मामलों में मौके पर राजस्व पुलिस की टीम भेजी गई है मौके पर निस्तारण कराया गया रामपुर मथुरा पुलिस अब दिख रही एक्शन में जनता बोल रही है अब मिलेगा हर पीड़ित को न्याय थाना प्रभारी ने आए हुए फरियादियों की सुनी फरियाद हर हाल में पीड़ितो को अब भटकना नहीं पकड़े पुलिस प्रशासन पीड़ितो की मदद में है ,थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण नंदन तिवारी ने जबसे चार्ज संभाला है छेत्र में जानकारी करके लोगो से समस्याओं को जाना महिला उत्पीडन को न्याय मिले हर संभव प्रयास करने की कोशिश जमीनी विवादो को मौके पर मौजूद लेखपालों से कहकर निस्तारण करने का आदेश दिया समाधान दिवस में थाना प्रभारी निरीक्षक दरोगा फूलचंद सरोज ,लेखपाल अखिलेश वर्मा , मेराज खान ,राजेंद्र नप्रसाद,कुलदीप कुमार , विकास वर्मा ,अनीता , अजंली माला,धर्मेंद्र , प्रदीप साह ,विमलेश शुक्ला , कानून गो,अनूप श्रीवास्तव , वीरेंद्र सिंह,