सांसद ने कहा- सभी पात्रों तक हर हाल में पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ- दिशा की बैठक :
Lalitpur Uttar Pradesh
सांसद ने विकास कार्यों में तेजी लाने, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने एवं जन शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जिला कलेक्ट सभागार विकास समन्वय एवं निगरानी समिति में बुधवार को (दिशा) की बैठक में विद्युत व पेयजल आपूर्ति का मुददा गरनाया रहा। सांसद अनुराग शर्मा ने बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में सभी 74 एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद ने तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की। सांसद अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जाकर पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। संचालित योजनाओं कलक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते सांसद अनुराग शर्मा और मौजूद राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ। संकर की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए, जिससे पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्युत, पेयजल, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा करना प्राथमिकता है। यदि इसमें लापरवाही होती है तो संबंधित पर कार्रवाई के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। विद्युत विभाग की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते। मीटर रीडरों पर अवैध वसूली के आरोपी में उनके क्षेत्र बदलने के निर्देश दिए। जहां लो वोल्टेज के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है, वहां 15 दिवस के भीतर आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाए। बांध परियोजनाओं में शत प्रतिशत मुआवजा वितरण के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन न होने पर जल्द इसे जोड़ने के आदेश दिए। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक अपिकों को रोजगार देने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित आरईएस को पांच वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राज्य मार्ग की समीक्षा में बताया गया कि तीन फ्लाईओवर पाली, गौना व कैलगुंवा पर प्रगति पर हैं। आवागमन सुचारु रखने हेतु सबसे पहले सर्विस रोड और फिर अन्य कार्य कराने को कहा। बैठक में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, जेडीसी ऋऋषिमुनि उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक आदि उपस्थित रहे।