माउंट वैली में मार्शल आर्ट सर्टिफिकेट वितरण संपन्न

बच्चों के हाथ पांव ही उनके हथियार : विजय कुमार सैनी

माउंट वैली में मार्शल आर्ट सर्टिफिकेट वितरण संपन्न

विजय कुमार सैनी

 संत कबीर नगर। जनपद संत कबीर नगर मुख्यालय से पूर्व में स्थित संत कबीर की निवारण स्थली मगहर में बहूचर्चित विद्यालय माउन्ट वैली अकादमी में चल रहे "मार्शल आर्ट्स" का बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट बच्चों में वितरण किया गया। इस अवसर पर मार्शल आर्ट्स के ट्रेनर (कोच) श्री विजय कुमार सैनी ने बताया कि इन बच्चों का टेस्ट गत माह 05जुलाई में हुआ था। जिनमे नवाज़िश, मानसी जायसवाल,अयांशी यादव,अमृता, शिफा मेंहदी, आदर्श चौरसिया,शौर्य श्रीवास्तव,श्रीयांश और अयांश यादव ने ग्रेड "बी" का सर्टिफिकेट प्राप्त किया और सोनाक्षी पाण्डेय, दिव्यानी, अंशी जायसवाल ने ग्रेड "सी" का तथा आरुष जायसवाल ने ग्रेड "डी" का सर्टिफिकेट प्राप्त किया। श्री सैनी ने आगे बताया कि ये बच्चे आगामी 8 सितम्बर को होने वाले वुशु मण्डल टूर्नामेंट में गोरखपुर से भी कई मेडल और ट्राफी जीत कर पुनः अपना और अपने विद्यालय के नाम के साथ साथ संत कबीर नगर जनपद का नाम रोशन करेंगे। तदुपरान्त ये दार्जलिंग में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने देश का झंडा लहराएंगे । बताते चले कि श्री सैनी जनपद संत कबीर नगर में सन 1998 से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग का अलख जगाने वाले एक मात्र ट्रेनर है। श्री सैनी के द्वारा जनपद के अनेक विद्यालयॉ में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लगातार दी जा रही है। श्री सैनी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक जी के सहयोग के क्रम में मैं जिले के अनेक विद्यालयों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने का कार्य कर रहा हूं। जिससे बच्चे और बच्चियां शारीरिक व्यायाम करने के साथ साथ स्वस्थ रहते हुए सेल्फ डिफेंस आर्ट में वह महारत हासिल कर लेते/लेती हैं। बच्चों के हाथ पर ही बच्चों के सुरक्षा की दृष्टि से हथियार हो जाते हैं वह मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने के उपरांत जहां एक तरफ अपनी रक्षा करने में सक्षम हो जाते हैं वहीं दूसरी तरफ अपनों की भी रक्षा बखूबी कर सकते हैं। श्री सैनी ने आगे बताया कि मैं ट्रेनिंग वुशु संत कबीर नगर मार्शल आर्ट संगठन के अंतर्गत दे रहा हूं जिसके प्रेसिडेंट डॉ अख़लाक़ अहमद और वॉइस प्रेसिडेंट शक्ति श्रीवास्तव हैं। वुशु का जिक्र करते हुए कहा कि मोहमद सलीम गोरखपुर मंडल वुशु के हेड हैं उन्ही के देख रेख में वुशु से मैं ट्रेनिंग देने का कार्य जनपद में कर रहा हूँ। वुशु सरकार द्वारा चलाया गया एक ऐसा उपकर्म है जिससे बच्चे और बच्चियां स्टेट से लेकर नेशनल और नेशनल से इंटरनेशनल गेमों में अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सकती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से विद्यालय के डायरेक्ट श्री अत्रेश श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रिंसिपल दुर्गेश श्रीवास्तव, योगा टीचर पारुल यदुवंशी,प्रियंका शुक्ला,श्यामलता,रजनीश मिश्रा,बाबुल्लाह,आनंद,नितेश के आलावा सैकड़ो अभिभावक भी मौजूद रहे।