पोषण उठान भाड़ा दिलाए जाने को समूहों ने लिखा वीडियो को पत्र

पोषण उठान भाड़ा दिलाए जाने को समूहों ने लिखा वीडियो को पत्र

पोषण उठान भाड़ा दिलाए जाने को समूहों ने लिखा वीडियो को पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

समूहों में मची लूट के तहत पोषण उठान करने वाले समूहों को नहीं दिया जा रहा भाड़ा,एसएचजी समूह भुखमरी के कगार पर।

सकरन /सीतापुर:पोषण उठान करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सरकार की लचर व्यवस्था के चलते पहुंची भुखमरी के कगार पर।विगत करीब साढ़े तीन सालों से भाड़ा न दिलाए जाने के कारण बदहाल स्थिति में जीवनयापन को मजबूर समूहों ने खंड विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र।पत्र के जरिये समूहों ने बकाया भाड़ा दिलाए जाने के लिए लिखा पत्र ।एडीओ आइएसबी व सीडीपीओ सकरन के गठजोड़ के चलते समूहों को नहीं मिल पा रहा वर्षों से बकाया भाड़ा जिसके चलते एक बार फिर सत्तारूढ़ दल की हो रही फजीहत।

क्या सरकार की फजीहत करवाने के लिए इन महिलाओं को नहीं दिया जा रहा भाड़ा या कुछ माजरा ही है कुछ और,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीडीपीओ सकरन व डीपीओ सीतापुर की मिलीभगत से मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमोशन में 20 से 30 हजार प्रति कार्यकत्री से वसूली की जा रही है जिसके के साक्ष्य सूत्रों के पास मौजूद हैं पर भ्रष्टतम सीडीपीओ सकरन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सेटिंग के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व उठान करने वाली महिलाओं से एक निश्चित रकम की वसूली करवाती हैं,ऐसी स्थिति में कैसे होगा गरीब महिलाओं का कल्याण जिनकी लूट की सीडीपीओ सकरन हैं जिम्मेदार।