प्रधान का फरमान गौशाला में नहीं जा सकता कोई भी इंसान

प्रधान का फरमान गौशाला में नहीं जा सकता कोई भी इंसान

प्रधान का फरमान गौशाला में नहीं जा सकता कोई भी इंसान

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सकरन/सीतापुर। विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत बकहाढाक मे गौवंशों की दयनीय स्थिति के जिम्मेदार गौशालाओं में फर्जीवाड़ा कर रहें हैं जिसके चलते कुपोषण का शिकार हो रहे गौवंश असमय समा रहे काल के गाल में 

जब परफेक्ट मिशन की टीम ग्रामीणो के आग्रह पर गौशाला की स्थिति जानने वहां पहुंची तो गौशाला के अंदर नही जाने दिया गया जिससे सच नं हो उजागर जिसके जरिये करवा रहे योगी सरकार की फजीहत।

एक एक बूंद पानी व हरे चारे को तरसते गौवंशों को देखने के लिए मौजूद सभी नहीं रहते मजदूर फिर भी हजारों रुपए प्रतिदिन फर्जी तरीके से जा रहे डकारे।यदि गौशाला के रजिस्टर पर अंकित गौवंशों व मौजूद गौवंशों की कर ली जाए गिनती तो जिम्मेदार प्रधान,सचिव व पशुचिकित्साधिकारी नहीं दे पाएंगे जवाब।

पृथ्वी को गौविहीन करने की दिशा में सार्थक कदम उठा रही बकहाढाक की गौशाला को योगी जी की सरकार के द्वारा एक अदद मेडल की दरकार। बगैर ,चुनी चोकर नमक पशुआहार, हरे चारे, गंदगी में रहने को मजबूर गौवंशों की स्थिति अति भयावह।

समय रहते ऐसे जिम्मेदारो पर कार्यवाही करते हुए यदि ये गौशालाएं किसी एनजीओ इत्यादि के सुपुर्द नहीं किए गए तो गौरजा बनाने के लिए गोबर को तरस जाएगा सकरन क्षेत्र जिसके जिम्मेदार होंगे बकहाढाक जैसे प्रधान व सचिव के साथ उत्तर प्रदेश शासन।

 पशुचिकित्साधिकारी,प्रधान व सचिव को नहीं रहा सूझ। जिससे ऐसे अन्य दूसरे भ्रष्टाचारियों में व्याप्त हो भय और पशुओं का आहार खुद न खाकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी।

जब इस सम्बन्ध में सकरन वीडियो को फोन लगाया गया तो उनका फोन नही उठा