पासी उत्थान समिति की बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पासी उत्थान समिति उ0प्र0 की बैठक अम्बियापुर गांव में पूर्व प्रधान भैसुरिया विनोद कुमार रावत के संयोजन में हुई। इस मौके पर पासी उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार रावत सन्तोष,जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल रावत प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार रावत आदि ने उपस्थित पासी समाज से नशा का त्याग करने, बच्चों को पढ़ाने आदि विन्दुओं पर चर्चा किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार रावत सन्तोष ने अपने उदबोधन में कहा सर्ब प्रथम समाज के लोग शराब का त्याग कर बच्चों को पढा लिखा कर काबिल बनावें।समाज की गरीब बेटियों की शादी के बोझ तले दबे माता,पिता की मदद करें। उन्होंने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि गांव के बूथ स्तर तक समाज के लोगों को सदस्य मनोनीत कर संगठन को मजबूत कर पासी समाज के लोगों के हक हकूक की लडाई लडकर शासन प्रशासन ने न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामचन्द्र रावत, बेचन लाल रावत बच्चूलाल रावत राममनोहर रावत साहेब शरण रावत, बृजेश कुमार रावत एडवोकेट आदि मौजूद रहे।