समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की गुरुवार को होने वाली महाआरती में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने को कृतार्थ किया
निष्पक्ष जन-अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की गुरुवार को होने वाली महाआरती में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने को कृतार्थ किया। गुरुवार को श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास की ब्रह्ममुहुर्त में होने वाली महाआरती में क्षेत्र के सैकड़ों नर नारी बच्चों ने भाग लेकर अपने को कृतार्थ कर सत्य के पथ पर चलने की प्रतिज्ञा की है। सत्यनामी श्रद्धालु श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की इस महाआरती को पाप नाशक चिन्ताहरण रोजी रोजगार में बरकत करने वाली आरती मानते हैं।