2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चीड़ की लकड़ी (कीमत लगभग 35 लाख रुपये) की बरामद
निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता)
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार 2 अभियुक्तगण 1यासीन पुत्र अनीस 2 मो0 साजिद पुत्र श्रीबुन्दन निवासीगण भानमण्डी पोस्ट निजाम डाण्डी थाना जहांनाबाद जनपद पीलीभीत को पल्हरी बाजार, बकरा मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 75 अदद चीड़ की लकड़ी के बोटे, बांस एवं बांस के टुकड़े वजन करीब 10 टन, कूट रचित टैक्स इनवाइस व ई0वे0 बिल, 1 अदद ट्रक यू.पी. 25 सी.टी. 6241 बरामद किया गया।पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण प्रतिबन्धित लकड़ी को मेघायल प्रान्त से गुड़गांव (हरियाणा) ले जा रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा प्रतिबन्धित लकड़ी को बांस की लकड़ी के नीचे छिपाकर तस्करी की जाती है। कूटरचित टैक्स इनवाइस (बिल) में बांस की लकड़ी प्राप्त करने वाले का पता कलकत्ता अंकित है किन्तु अभियुक्तगण उक्त लकड़ी गुड़गांव ले जा रहे थे। बाला जी ट्रांसपोर्ट के मालिक के कहने पर ट्रक में मुकेश गोस्वामी (जी0एस0टी0 धारक/माल स्वामी) ने अपने गोदाम से प्रतिबन्धित लकड़ी, बांस के बीच में छिपाकर लदवाई थी। प्रतिबन्धित लकड़ी को ट्रक उपरोक्त के मालिक मो0 रेहान, बाला जी ट्रांसपोर्ट के मालिक, मुकेश गोस्वामी (माल स्वामी/जी0एस0टी0 धारक) व गिरफ्तार अभियुक्तगण यासीन व मो0 साजिद उपरोक्त की सहमति से षडयन्त्र के तहत ट्रक के अन्दर छिपाकर मेघालय से गुड़गांव (हिरयाणा) ले जा रहे थे। प्रतिबन्धित तस्करी में लिप्त प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों बालाजी ट्रांसपोर्ट का मालिक नामपता अज्ञात, मुकेश गोस्वामी (जी0एस0टी0 धारक/माल स्वामी), ट्रक के स्वामी मो0 रेहान व गिरफ्तार।