बाबा स्कूल के बच्चों ने जाना कैसे होता है ईटों का निर्माण

निष्पक्ष जन अवलोकन

बाबा स्कूल के बच्चों ने जाना कैसे होता है ईटों का निर्माण

बाबा स्कूल के बच्चों ने जाना कैसे होता है ईटों का निर्माण बिल्सी(बदायूँ):- आज बृह्सपतिवार को नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा तीन और चार के बच्चों ने ग्राम दिधौनी स्थित ओम साईंराम ईंट भट्टे का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने ईंट बनाने व ईंट में उपयोग होने वाले तत्वों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ईंट बनाने की प्रक्रिया को सीखा समझा तथा भट्टे पर मिट्टी द्वारा कच्ची ईंट बनाने की प्रकिया को देखा। मिट्टी को सांचे में डालकर कच्ची ईंट बनाय़ी। भट्टे पर उपस्थित कर्मचारियों ने बच्चों को बताया कि कच्ची ईंट को कैसे कच्ची मिट्टी से बनाया जाता है तथा बनाने के बाद उन्हे कैसे पकाया जाता है। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को शिक्षण की विभिन्न शैलियों का अनुभव होता है और उनके अध्ययन के विषय का एक नया पक्ष देखने को मिलता है। इस मौके पर प्रधानाचार्या रुपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी, अमर सक्सेना, प्रखर रस्तोगी, स्वाति साहू, ललित यादव, हरवंश वशिष्ठ, सचिन सिंह, नीलम शर्मा, महीपाल आदि मौजूद रहे।