कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पारिवारिक नाता है-- सांसद तनुज पुनिया

कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पारिवारिक नाता है-- सांसद तनुज पुनिया

निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से हमारा पारिवारिक नाता तबसे है जब ये विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर हुआ करता था हमारे परिवार की राजनीतिक शुरूआत 2007 के विधानसभा के चुनाव में इसी पावन घरती से हुई थी तब हमारे पिता श्री डा0 पी0एल0 पुनिया ने यहाँ से विधानसभा का चुनाव लड़े थे इस विधानसभा के मतदाताओं से मेरी व्यक्तिगत पहचान है उनका प्यार और सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकता विधानसभा कुर्सी का चौमुखी विकास हो इसके लिये अलग से कार्य योजना बनाकर विकास कराया जायेगा जिससे विकास से कोई क्षेत्र अछूता न रहे हम हर समय लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिये उपलब्ध हैं क्षेत्र में विकास का रूका हुआ पहिया पूरी गति से चले एैसा मेरा प्रयास होगा यह क्षेत्र स्वास्थ और शिक्षा के मामले में पिछड़ा है जो हमारी संज्ञान में है हम समझते हैं कि, शिक्षा ही वो माध्यम है जिसके द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव किया जा सकता है और ये तभी सम्भव है जब मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो इसीलिये मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि, विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ यहाँ के लागों को मिले इसके लिये क्षेत्र के स्थानीय जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकर रूपरेखा तय की जायेगी। यह बातें सांसद तनुज पुनिया ने विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में अपने आगमन पर हुये भव्य स्वागत के दौरान उमड़ी स्थानीय आवाम के बीच कही विकासखण्ड निन्दूरा के कांग्रेस अध्यक्ष आमिर अय्यूब किद्वई फतेहपुर अध्यक्ष इन्द्रेश वर्मा प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदर्श पटेल तथा कुर्सी के पूर्व प्रधान समाजवादी नेता नजरूद्दीन उर्फ कल्लू विशेष रूप से सांसद तनुज पुनिया के साथ स्वागत कार्यक्रम में मौजूद थे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कुर्सी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सांसद तनुज पुनिया का इण्डिया गठबन्धन के साथियों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया