1000 शक्ति सारथी की हरी झंडी दिखाकर गोंडा ने रचा इतिहास

1000 शक्ति सारथी की हरी झंडी दिखाकर  गोंडा ने  रचा इतिहास

निष्पक्ष जन अवलोकन रमजान अली गोंडा सीएम योगी के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के अवसर पर की गई ऐतिहासिक पहल मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश में पहली बार गोण्डा में "शक्ति सारथी" कार्यक्रम का किया गया आयोजन पिंक कलर के 1000 ई-रिक्शा को किया गया रवाना, ई-रिक्शा को दिया गया है "शक्ति सारथी" का नाम परिवहन के दौरान महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा के लिए सभी ई-रिक्शा चालकों को किया गया है प्रशिक्षित कार्यक्रम में 108 कन्याओं का किया गया पूजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिलाओं का भी हुआ सम्मान जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को बनाया जीरो वेस्ट इवेंट, कचरे का किया गया समुचित निस्तारण निष्पक्ष जन अवलोकन गोंडा। शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोण्डा जिले ने ऐतिहासिक पहल की है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप नवरात्रि से शुरू हुए मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश में पहली बार गोण्डा में "शक्ति सारथी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 1000 पिंक कलर के ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन ई-रिक्शा को "शक्ति सारथी" नाम दिया गया है, जिनका उपयोग 90% से अधिक महिलाओं द्वारा किया जाएगा। सभी ई-रिक्शा चालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में 108 कन्याओं का कन्या पूजन और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। सुरक्षा और आपातकालीन सहायता के प्रति किया गया प्रशिक्षित गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के अवसर पर जनपद में शक्ति वंदन 2.0 के तहत "शक्ति सारथी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "शक्ति सारथी" कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है, जिसमें ई-रिक्शा चालकों को "सारथी शक्ति" की उपाधि दी गई है, जिससे वे महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान कर सकें।