गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारम्भ, नारद मोह के जीवंत मंचन से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारम्भ, नारद मोह के जीवंत मंचन से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा। देवरिया । रामलीला समिति देवरिया द्वारा आयोजित श्रीरामलीला का भव्य शुभारंभ बुधवार की शाम गणेश वंदना के साथ शुभारंभ हो गया । अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक राजन जी महाराज ने श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर मुहूर्त पूजन किया । देवरिया के श्रीरामलीला मैदान में यह मंचन 21 अक्टूबर तक प्रति दिन सायं साढ़े सात बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक चलेगा । कृष्णार्जुन कला मंच मुरादाबाद के कलाकारों ने उद्घाटन सत्र के मंचन में नारद मोह, श्रीराम जन्म, नाम संस्करण, चारों भाईयों का बड़ा होना, विश्वामित्र अयोध्या आगमन, ताड़का बध, अहिल्या उद्धार आदि प्रसंग का सजीव मंचन कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान रामलीला समिति के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल, मन्त्री निखिल कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार मित्तल, उपाध्यक्ष विनय कुमार बरनवाल व शिव कुमार सर्राफ, उपमंत्री सुभाष मद्धेशिया व अखिलेन्द्र जायसवाल उर्फ मुन्ना, डा. सौरभ श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, एड. कृष्णमोहन गुप्ता, राणाप्रताप सिंह, रविकान्त मणि त्रिपाठी, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, रामप्रवेश भारती सहित काफी संख्या में पुरूष व महिलाएं उपस्थित रहे ।