जिला कारागार में औचक किया निरीक्षण बन्दियों से जाना हाल

जिला कारागार में औचक किया निरीक्षण बन्दियों से जाना हाल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। गुरुवार को आलोक कुमार पाराशर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के द्वारा जिला कारागार में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं कुछ बन्दियों द्वारा निशुल्क विधिक सहायता की मदद चाही गयी। लीगल एड काउन्सिल सिस्टम को संबंधित बन्दियों की पैरवी हेतु निर्देशित किया गया। बैरकों में बन्दियों के स्नानघर और शौचालय तथा पानी की टंकी तथा पीने के पानी का भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो कारागार में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी। कारागार में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया गया और बीमार बन्दियों ने बताया कि उनका इलाज समय से हो रहा है। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान यशवन्त कुमार सरोज अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,विभान्शु सुधीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाल रत्नाकर सिंह, जेल अधीक्षक,वैभव जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल ,विक्रम सिंह ठाकुर डिप्टी लीगल एड काउन्सिल,जीवन सिंह कारापाल , जयनारायन भारती उपकारापाल , श्रीमती शंकुतला देवी उप कारापाल एवं कारागार के चिकित्साधिकारी डॉक्टर विजय कुमार द्विवेदी व फार्मासिस्ट विनोद कुमार एवं न्यायालय की ओर से अनवर स्टेनो, जिला जज,शंकर अर्दली जिला जज, रोहित राठौर,अरविन्द उपस्थित रहे।