अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस’ सेफ्टी वर्कशाप अन्तर्गत बालिकाओं को महिला थाना में थाने की कार्य पद्धति को समझाने तथा बालिकाओं में आत्म विश्वास बढ़ाने हेतु किया गया जागरूक।

अन्तर्राष्ट्रीय  बेटी  दिवस’  सेफ्टी  वर्कशाप अन्तर्गत बालिकाओं  को  महिला  थाना  में थाने  की  कार्य  पद्धति को  समझाने  तथा  बालिकाओं  में  आत्म  विश्वास  बढ़ाने हेतु  किया  गया  जागरूक।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देंश के क्रम में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस’ सेफ्टी वर्कशाप अन्तर्गत बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर व महिला थाना की कार्य पद्धति समझाने तथा बालिकाओं के आत्म विश्वास में वृद्धि हेतु विजिट का आयोजन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी द्वारा बुधवार को नगर पालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर की बालिकाओं को महिला थाना का भ्रमण कराया गया। बालिकाओं को महिला थाना का भ्रमण कराते हुए थाना की कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से बताया गया व उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाने हेतु हेल्प लाइन नम्बर- वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी । बालिकाओं को कानूनी प्राविधानों शिक्षा का अधिकार, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया व सुरक्षा के सम्बध में छात्राओं/बच्चों के साथ होने घटनाएँ यौन उत्पीड़न, हिंसा, छेड़छाड़, आदि मुद्दों पर जागरुक करने एवं घटना से बचाव हेतु रोचक गतिविधियों के माध्मम से जानकारी प्रदान की गयी । इसी क्रम में सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से भी छात्राओं को अवगत कराते हुये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का अपने हित में प्रयोग करने व इनके मिसयूज से बचने के विभिन्न उपाय बताये गये व उक्त के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।