सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

कलाम का 2015 में निधन हो गया था और देश के मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें ‘‘भारत का मिसाइल मैन’’ भी कहा जाता है :रोहित राठौर

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष रोहित राठौर के नियुक्त तत्वों में जिला कार्यालय पर मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका ‘विजन और चिंतन’ विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है। कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। अपने सादे रहन-सहन तथा पक्षपात रहित आचरण के लिए विभिन्न लोगों तथा राजनीतिक दलों के बीच उनका काफी सम्मान किया जाता है। उन्हें राष्ट्रपति भवन का द्वार आम जनता के लिए खोलने का श्रेय भी दिया जाता है और उन्हें स्नेहपूर्वक ‘जनता का राष्ट्रपति’ कहा जाता है। कलाम का 2015 में निधन हो गया था और देश के मिसाइल कार्यक्रमों के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें ‘‘भारत का मिसाइल मैन’’ भी कहा जाता है। इसी बीच प्रमोद,इमलिया,रामनरेश,भरतपुरा,गौरव विश्वकर्मा,आकिव,मंसूरी,फूलसिंह,कलोथरा,राजेंद्र,यादव,यशपालबंदपुरा,यशवंत,बंदपुरा,छोटेलाल,संतकबीर गणेशपंत,राकेश,महेश,बब्लू साहित्य तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता गढ़ रहे मौजूद।