किसानों को जरूरतमंद सामान के लिए घंटे फसना पड़ता है जाम में

किसानों को जरूरतमंद सामान के लिए घंटे फसना पड़ता है जाम में

निष्पक्ष जन अवलोकन। करन सिंह। ललितपुर। जिले की तहसील मड़ावरा में प्रति दिन दो से चार चार घण्टे के लिए जाम लगा रहता है किसानों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में आना पड़ता है अनाज बेचने मण्डी खाद ट्रैक्टर सुधारने के वास्ते बाजार में आना पड़ता है मड़ावरा एक ऐसी मण्डी है जहां चारों तरफ 20 से 25 किलो मीटर से लोग बाजार करने के लिए आते हैं इस बजाय से बाजार में कई घंटों जाम लगा रहता है यदि आने वाले दिनों में बाजार में भीड़ इसी तरह रही तो लोगों को कई घंटों तक जाम में फसा रहना पड़ सकता है इस लिए शासन को मड़ावरा में बाईपास रोड की ओर ध्यान देना चाहिए जाम इस तरह लग रहा है कि यदि इस स्तिथि में कोई भी नाजुक हालत में अपने मरीज को लेकर जाम से नहीं निकल सकता है