समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बिलकुल न करें : डॉ अख़लाक़ अहमद

हिंदू मुस्लिम,सिख, इसाई एक ही पेड़ के चार तने हैं फिर यह भाई-भाई में मतभेद कैसा?

समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश  बिलकुल न करें : डॉ अख़लाक़ अहमद

निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराईच में दशहरे की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में हुई घटना की निंदा करते हुए सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुचर्चित समाजसेवी डॉ अखलाक ने कहा कि जो असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक अमन और शांति का देश है यहां सभी धर्म को पूर्णतया अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ करने और उसे मनाने की छूट है। हिंदू मुस्लिम,सिख, इसाई एक ही पेड़ के चार तने हैं फिर यह भाई-भाई में मतभेद कैसा? हमें एक दूसरे का सहयोग करते हुए शांति सौहार्द कायम कर के भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए। जिसे पूरी दुनिया सलाम करें। श्री अख़लाक़ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश शासन/बहराइच प्रशासन जनपद में कानून व्यस्था सुनिश्चित करे । जिससे की बहराइच में जो कुछ हुआ उसकी पुनरावृति भविष्य में ना होने पाये। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही बहराइच जनपद के लोगों से अमन भाईचारा शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। साथ में सभी से यह भी अनुरोध करते हैं कि सोशल मीडिया एवं फेसबुक ट्विटर आदि पर कोई भड़काऊ व समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट बिलकुल न करे।