विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का  समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 10 दिवस से संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 775 लाभार्थियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं षोध संस्थान, लखनऊ द्वारा ‘‘विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना- 2024’’ के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में विभिन्न ट्रेडों में हुये प्रषिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जैसे- बढ़ई, नाई, दर्जी, लोहार, धोबी, राजमिस्त्री एवं हलवाई ट्रेड के मनोकामना मैरिज गाॅर्डन तालाबपुरा ललितपुर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, उत्तर प्रदेश डिजायन एवं षोध संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा षुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, उपायुक्त उद्योग अतहर जमाल गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मार्हिशी वाल्मीकि एवं भगवान विष्वकर्मा के चित्रों पर मल्यार्पण एवं दीपज्जवन किया गया इसके उपरान्त लाभार्थियों द्वारा इन 10 दिनों में बनाये गये कलाकृतियों का निरीक्षण अतिथि गणों द्वारा किया गया। अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम कें दौरान कुछ प्रषि क्षार्थियों के अपने प्रषिक्षण के अनुभव को भी साझा किया गया। अतिथिगणों द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिजायन एवं षोध संस्थान लखनऊ श्रीमती क्षिप्रा षुक्ला द्वारा सभी प्रषि क्षार्थियों को अपने जीवन स्तर को आर्थिक रूप से समृद्व बनने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का समुचित उपयोग करने के लिए सलाह प्रदान की गयी। राजमंत्री द्वारा लाभार्थियों को अपने हुनर को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना की भूरि-भूरि प्रंषसा की गयी। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी गयी।