7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत थीम-एनीमिया:टेस्ट,ट्रीट,टॉक के तहत

7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अंतर्गत थीम-एनीमिया:टेस्ट,ट्रीट,टॉक  के तहत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखण्ड मड़ावरा में बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशबू यादव के नियुक्तियों में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय,गौना में किशोरी बालिकाओं को अनीमिया के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त एनीमिया के कारणों,जटिलताओं एवं उसके रोकथाम के उपायों,माहवारी स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा बालिकाओं से की गई।माहवारी से जुड़े मिथकों पर चर्चा के साथ सैनिटरी पैड्स का वितरण बालिकाओं को किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, खुशबू यादव द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,गौना क्षेत्र-मड़ावरा परिसर में पोषण माह के तहत 'किशोरियों से चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्य सेविका राजबाई विश्वकर्मा एवं ग्राम गौना की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां-रमा जैन,सुलोचना,सर्वेश राजा,सखी, मड़ावरा ब्लॉक कोर्डिनेटर मोहित दीक्षित तथा विद्यालय में उपस्थित स्टाफ कल्पना रावत,स्नेहलता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।