कुत्ते के हमले में घायल हुए थे संगम लाल: डीएफओ

कुत्ते के हमले में घायल हुए थे संगम लाल: डीएफओ

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच। तहसील महसी अन्तर्गत रेंज बहराइच के ग्राम जादवपुर के मजरा लोधनपुरवा में 05 सितम्बर की रात्रि लगभग 09ः20 बजे तथा 06 सितम्बर 2024 को प्रातः 09ः00 बजे किसी जानवर द्वारा किये गये हमलों के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि 05 सितम्बर की रात्रि लगभग 09ः20 बजे स्थानीय निवासी मैकूलाल के 14 वर्षीय पुत्र संगम लाल पर जानवर द्वारा हमले की घटना सामने आने पर तत्काल स्थानीय वनकर्मी मौके पर पहुँचे किन्तु वहाँ पर किसी भेड़िया के पगचिन्ह नहीं मिले, जिससे भेड़िया के हमले की पुष्टि हो सके। परन्तु मौके पर ग्रामीणों एवं घायल द्वारा भेड़िया का हमला बताया जा रहा था। हमले में घायल हुए संगम लाल को उसके परिजनों द्वारा तत्काल चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। डीएफओ ने बताया कि पुनः 06 सितम्बर को प्रातः 09ः00 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जादवपुर के मजरा लोधनपुरवा से कृपाराम पुत्र तुलसी, उम्र लगभग 65 वर्ष एवं उनके पोते सत्यम पुत्र सोनू, उम्र लगभग 04 वर्ष पर किसी जानवर द्वारा हमले की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल विभागीय स्टाफ मौके पर पहुँचा। जहां पर किसी भेड़िया के पदचिन्ह नहीं मिले। यहां पर घायल के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा इसे कुत्ते का हमला बताया गया, जिसे बाद में ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया। घायल कृपाराम द्वारा भी मृत कुत्ते को देखकर कहा गया कि उपरोक्त हमला उसी कुत्ते के द्वारा किया गया है। जिसे बाद में ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया था। इस प्रकार हमले की घटनाएँ कुत्ते के द्वारा कारित की गयी हैं।