हिंसक वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने किया भ्रमण शोकाकुल परिवार से भेंट कर व्यक्त की संवेदना
निष्पक्ष जन अवलोकन प्रभात कुमार शुक्ला
बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने थाना खैरीघाट क्षेत्र का भ्रमण कर ग्राम पंचायत रायपुर के दीवानपुरवा पहुंच कर हिंसक जीव के हमले में मृत्यु बालक अयांश के शोकाकुल परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया कि जिला प्रशासन आपके साथ है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद नोडल प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार गौड़, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा वन विभाग के अधिकारियों, क्षेत्र में गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को हिंसक जीव के हमलों के प्रति जागरूक किया जाय तथा युद्ध स्तर पर सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गश्त करें। इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे स्वयं भी अपने स्तर पर पूरी तरह से सतर्क रहें। घर के बाहर बच्चों को साथ में लेकर न सोये। डीएम ने ग्राम प्रधानों से भी अपील की है कि वे भी अपने स्तर से लोगों से अपील करें कि जिनके घर गन्ने, मक्का या धान के खेतों के करीब हैं वह लोग विशेष कर चौकसी बरते क्यों कि ऐसे क्षेत्रों में हिंसक जीवों के हमलों का खतरा ज्यादा रहता है। डीएम ने कहा कि पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं।