बाढ़ और जलभराव के बीच पशुपालन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा पशुओं का टीकाकरण अभियान
पशुपालन विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित अलग-अलग ग्रामों में चलाया गया टीकाकरण अभियान
निष्पक्ष जन अवलोकन ।
प्रभात कुमार शुक्ला ।
बहराइच। जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन के आसपास गांव पिछले दिनों आए घाघरा के बाढ़ से प्रभावित है बाढ़ के चलते पशुपालन विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम चहलवा, मोहरवा ,बिहारीपुरवा, मंगल पुरवा के साथ कई गांव में पशुओं को होने वाली बीमारियां जैसे गला घोटू का टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार उपाध्याय के निर्देशन में पशु चिकित्साधिकारी सुजौली डॉक्टर विपिन बिहारी पशुपालन विभाग के निर्देशन में पैरावेट रामनिवास, ललित सिंह, महेंद्र कुमार, गुलशन एवं विनोद कुमार के द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर लगातार पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।