देशी बीजों का अधिक से अधिक प्रयोग करें किसानः डा.आनन्द गौड़।

सांवरिया रिसार्ट में आयोजित हुआ किसान मेला कृषि प्रदर्शनी किसान मेला में किसानों को दी गई खेती किसानी की जानकारियां

देशी बीजों का अधिक से अधिक प्रयोग करें किसानः डा.आनन्द गौड़।

निष्पक्ष जन अवलोकन ।
प्रभात कुमार शुक्ला ।

बहराइच। कृषि विभाग के तत्वावधान में सांवरिया रिसार्ट लखनऊ रोड बहराइच में आयोजित 01 दिवसीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी एवं जनपदीय मिलेट्स मेला का सांसद बहराइच डा. आनन्द कुमार गोड़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मेले में लगाये गये कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम तथा निजी कम्पनियों तथा किसानों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को अच्छी मार्केटिंग से जोड़कर आय वृद्धि को बढ़ाया सकता है। सांसद बहराइच ने उपस्थित किसानों से देशी बीजों का उपयोग अधिक से अधिक करने तथा हाईब्रिड बीजों का उपयोग नगण्य करने की अपेक्षा की। सीडीओ रम्या आर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषकों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा यह अपेक्षा की कि नदियों के किनारे बसने वाले सभी किसान प्राकृतिक खेती करें क्योकि नेचुरल फार्मिंग भूमि व जल को स्वस्थ्य बनाये रखती है। डीडी एग्री टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करायी। किसान मेला/किसान गोष्ठी में सीवीओ राजेश कुमार उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी के.बी.के. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिला प्रगतिशील कृषक तथा अन्य कृषक मौजूद रहे।