देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रयावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया

महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर  में आयोजित कार्यक्रम में प्रयावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया

 निष्पक्ष जन अवलोकन।  प्रभात कुमार शुक्ला।

 नवाबगंज बहराइच । विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चौपाल का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिये परिचर्चा आयोजित किया और आगामी 20 जुलाई को वन विभाग की ओर से प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभावी सहभागिता का संकल्प दोहराया ।महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में विद्यालय परिसर में आयोजित पर्यावरण जल संरक्षण चौपाल में उपस्थित सामाजिक व धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी (रुपईडीहा, चकिया) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में विभाग की ओर से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता करवा कर वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान को सफल बनाने का भी सामूहिक प्रयास किया जा रहा है विद्यालय प्रबंधक, अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के लिए जगह जगह चौपाल का आयोजन कर लोगो से पंचवटी प्राजित के वृक्षो के रोपण और उनके संरक्षण का आवाहन किया जा रहा है साथ ही पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प भी दिलाया जा रहा हैताकि जल व पर्यावरण संरक्षित रह सके। वन क्षेत्राधिकारी (अब्दुल्लागंज) चरदा पंकज साहू ने बताया की पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए विभाग की ओर से वृक्ष मित्र अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत नेपाल व भारत दोनों देशों के सीमावर्ती लोगो को वृक्षारोपण अभियान से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है अयोजित चौपाल का संचालन प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने किया तथा अध्यक्षता नमामि गंगे प्रकल्प विकास खंड संयोजक चंद्र प्रकाश मिश्रा ने किया आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाज सेवी अभय पाठक , प्रवक्ता वरुण,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव ,पंडित राम गोपाल मिश्र ,पर्यावरणविद धीरेंद्र शर्मा ,सृजन श्रीवास्तव, शिक्षिका मंजू पाठक , सुनीता सोनकर व परमिला आदि उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से पर्यावरण जल संरक्षण का संकल्प भी लिया ।