सड़कों पर छुट्टा घूम रहे गोवंशो से आवागमन मे हादसा होने की बनी रहती शंका

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पतिराम चौधरी ने कहा कि पशुओं को संरक्षित नहीं कराया गया तो सगंठन धरना प्रदर्शन करेगा।

सड़कों पर छुट्टा घूम रहे गोवंशो से आवागमन मे हादसा होने की बनी रहती शंका

      निष्पक्ष जन अवलोकन।  प्रभात कुमार शुक्ला। 

         भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष पतिराम चौधरी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं को संरक्षित करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गौशाला का संचालन करवाया गया है ।तथा पशुओं की देखरेख व चारा पानी के लिए लाखों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है । वहीं ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में संचालित सिशैय्या व बाबागंज स्थित गौशाला प्रबंधकों के द्वारा पशुओं को खुला छोड़ दिया  गया है। जिससे कस्बा नवाबगंज सहित अन्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों की संख्या में पशु किसानो के खेत में फसल तो नुकसान कर रहे हैं। वही सड़कों पर झुंड के झुंड घूम रहे हैं जिससे आवागमन प्रभावित होता है ।तो लोगों में दुर्घटना की शंका बनी रहती है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष पतिराम चौधरी ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार उप जिलाधिकारी नानपारा व अन्य संबंधित को अवगत कराया गया लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिससे स्पष्ट है कि अधिकारियों की अनदेखी व मिली भगत के चलते गौशाला के प्रबंधकों द्वारा संरक्षित पशुओं को खुला छोड़ दिया गया है । इस संबंध में जिला अध्यक्ष पतिराम चौधरी का कहना है कि इस समस्या को लेकर किसानों व आमजन में काफी आक्रोश है यदि छुट्टा जानवरों को तत्काल प्रभाव से गौशालाओं में संरक्षित नहीं कराया गया। तो संगठन के किसान कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।