मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ह्रदेश यादव मुखिया की अध्यक्षता में धौर्रा में सपा ने चलाया छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान।

ललितपुर उत्तर

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ह्रदेश यादव मुखिया की अध्यक्षता में धौर्रा में सपा ने  चलाया छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान।

लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव धीरेंद्र यादव व उपाध्यक्ष शिवसिंह पाल रहे प्रभारी।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। महरौनी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बिरधा अंतर्गत ग्राम माताखेड़ा, मादौन, कपासी, बमहोरी, अमउखेड़ा, जहाजपुर, पिपरई, बिजोरी, भारौन, धौजरी और धौर्रा में छात्र,नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कई दर्जन छात्रों,नौजवानों, किसान, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासी लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ह्रदेश यादव ने बताया कि छात्र, नौजवान पीडीए जन जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत जनपद के समस्त विधानसभाओं में हजारों नौजवानों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। ह्रदेश यादव ने कहा कि नौजवानों, छात्रों, मजदूर व किसानों में सदस्य बनने को लेकर भारी उत्साह है। भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल है। भाजपा सरकार लगातार छात्रों,नौजवानों और किसानों को गुमराह कर रही है। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है आये दिन हो रहे पेपर लीक से छात्र परेशान है और धौर्रा में ट्रेनों की समस्या जस की तस है। भाजपा कि जनविरोधी नीतियों की वजह से नौजवानों में भारी आक्रोश है। इस कारण सदस्यता अभियान के तहत लगातार छात्रों और नौजवानों के जुड़ने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिल रही है। इस कार्यक्रम के दौरान भानु विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष ओरैया, रामसिंह परमार, ओमप्रकाश यादव पूर्व प्रधान,धर्मेद्र यादव निर्माण समिति अध्यक्ष धौर्रा ओमप्रकाश यादव (गोटी)धौर्रा, अजब सिंह, शेरसिंह, राजकुमार,फुंदीलाल, रोहित यादव माताखेड़ा, गजेंद्र, मोनू, शिवम, केपी, जितेन्द्र, बिट्टू, रोवन, गब्बर, आदि मौजूद रहे।