मां अजनी द्वारा की दो माह से लाइट पूर्ति ध्वस्त

रात होते ही तिगेला पर पसर जाता अधेरा विद्युत कर्मचारी करते मनमानी

मां अजनी द्वारा की दो माह से लाइट पूर्ति ध्वस्त

रात होते ही तिगेला पर पसर जाता अधेरा विद्युत कर्मचारी करते मनमानी

निष्पक्ष जन अवलोकन।(संवाददाता)

अरविन्द कुमार पटेल। 

ललितपुर। विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम छायन में मां अजनी द्वारा बना है मां अजनी मंदिर का मंदिर कुम्हेड़ी में बना है ललितपुर जिले के ग्रामीण अंचलों एवं आस पास के जिलों से माता रानी के हजारों भक्तों का मन्दिर में दर्शनों के लिए आना जाना लगा रहता है भक्तगड़ जो अपनी अर्जी लेकर आते हैं माता रानी उसे पूरा करती हैं ग्राम छायन में बने मां अजनी द्वारा लाइट व्यवस्था दो माह से बदहाल स्थिति में है यहां पर शाम होते ही तिगेला पर अधेरा पसर जाता हैं भक्तो और ग्रामीण अंचलों के लोगों का आना जाना लगा रहता है शाम होते ही चारो ओर अधेरा छः जाता हैं रात्रि के समय यात्रियों को विना उजाले में खड़े रहना पड़ता हैं द्वार के पास नाला है जिससे जहरीले कीड़े मकोड़ों का डर बना रहता है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी लेकिन विधुत व्यवस्था अभी भी जैसी की तैसी वनी हुई है