शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने आठवीं बार किया रक्तदान

परिजनों ने रक्तदाता नीरज चतुर्वेदी सहित समिति का धन्यवाद आभार व्यक्त किया

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने आठवीं बार किया रक्तदान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। जय अंबे रक्तदान समिति गंभीर बीमारी से ग्रसित जिला चिकित्सालय में भर्ती 16 वर्षीय बच्चा निलेश कुमार ग्राम भौंता सिमरिया के शरीर मे तीन यूनिट ब्लड होने पर डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को बताया कि निलेश के शरीर मे हीमोग्लोबिन बहुत ही कम निलेश को कम से कम 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है तुरंत ब्लड की व्यवस्था करें मरीज के परिजन तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे सभी के ब्लड ग्रुप की जांच होने पर पता चला कि मरीज के ब्लड ग्रुप से किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच नही हुआ मरीज के परिजनों ने ब्लड के लिए अपने सभी परिचितों से संपर्क किया किसी ने बताया कि समिति के सदस्यों से संपर्क करें आपकी कठिन परिस्थिति में जय अंबे रक्तदान समिति निश्चित आपका सहयोग करेगी जब समिति के सदस्यों से संपर्क कर बताया कि हम सभी 2 दिन से रक्त के लिए परेशान हो रहे है क्योंकि निलेश के ब्लड ग्रुप से हम सभी परिजनों का ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो रहा है हमारे बच्चे को ब्लड की बहुत ही आवश्यकता है हमारे बच्चे का सहयोग करने की कृपा करें समिति के सदस्यों ने तुरंत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी से संपर्क किया रक्तदाता नीरज चतुर्वेदी (जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ) उपवास (व्रत) होने के बावजूद महरौनी से ड्यूटी समाप्त होते ही सीधे ब्लड बैंक ललितपुर पहुंचकर जरूरतमंद 16 वर्षीय बच्चा निलेश को आठवीं बार रक्तदान किया मरीज के। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष दीपक राठौर व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष, कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) चंदन सिंह बलराम राज विवेक श्रीवास (पंचायत राज विभाग) सुनील दैलवारा भानु प्रताप सिंह अध्यापक समौंगर मनोज रजक आदि रहे।