सीएचसी के चारों तरफ अवैध पैथोलॉजी व क्लिनिक जिम्मेदार कौन झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़

सीएचसी के चारों तरफ अवैध पैथोलॉजी व क्लिनिक जिम्मेदार कौन झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़

सीएचसी के चारों तरफ अवैध पैथोलॉजी व क्लिनिक जिम्मेदार कौन झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

डॉ अनिल सचान क्या करेंगे उचित करवाई गलत जांच रिपोर्ट देने वालों पर होगी करवाई 

मेडिकल स्टोर के सहारे चल रहे प्राइवेट क्लीनिक मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़

सकरन /सीतापुर सीएचसी सांडा में पैथोलॉजी व अवैध क्लीनिक अवैध रूप से धड़लेसे चल रहे हैं सीएचसी के सामने व चारों तरफ अवैध पैथोलॉजी व झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट गलत देकर मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं कस्बा सांडा में दर्जनों अवैध पैथोलॉजी व क्लिनिक संचालित हो रहे हैं इसी प्रकार क्षेत्र में भी अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है जैसे कि गोडियानपुरवां, काजीपुर, प्यार पुर, कस्बा सकरन कल्ली दुगाना शाहपुर महोलिया मुन्नू पुरवा क्षेत्र में मरीजों का शोषण किया जा रहा है बुखार से काई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है क्षेत्र में बुखार इस कदर फैला हुआ है कि हर एक घर में एक से दो व्यक्ति पड़े हुए हैं हर एक अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजी पर सैकड़ो की तादाद में बुखार से पीड़ित मरीज देखने को मिल रहे हैं अब देखना यह है कि जिला चिकित्सा अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान या आने वाला वक्त ही बताएगा कि महामारी के दौर में क्या स्वास्थ्य महकमा करेगा उचित कार्रवाई यह एक सोच का विषय बना हुआ है।