पुलिस ने सबूत देने वाले को ही थमा दिया लम्बा चौड़ा नोटिस, बोला सीसी टीवी फोटेज कैसे कराया दूसरो को मुहैया

फोटेज में साफ साफ देखने को मिला छेड़छाड़ करता हुआ आरोपी

पुलिस ने सबूत देने वाले को ही थमा दिया लम्बा चौड़ा नोटिस, बोला सीसी टीवी फोटेज कैसे कराया दूसरो को मुहैया

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी।

फतेहपुर/बाराबंकी। यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में कही ना कही बनी ही रहती है।  ताजा मामला बाराबंकी जिले का है, यहां एक चौकी इंचार्ज ने छेड़खानी का सबूत देने वाले व्यक्ति को ही नोटिस थमा दिया। बाराबंकी जिले में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला जोरो से शोरो से सामने आया है, बताया जा रहा है कि लड़की बीते शनिवार देर शाम अपने ही घर के पास बनी एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। रास्ते में लड़की को अकेला देख मोहल्ले की ही एक लड़के ने छेड़छाड़ की, यह घटना एक व्यक्ति के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घर पहुंची लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर इस पूरे मामले की शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 18 घंटे तक कोई भी कार्रवाई नहीं की, वहीं CCTV फुटेज वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और मामला दर्ज कराते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना का CCTV फुटेज देने वाले व्यक्ति पर नाराज पुलिस ने कार्रवाई की धमकी देते हुए नोटिस जारी कर दिया।

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना


लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए पूरी घटना से अवगत कराया तो चौकी इंचार्ज ने घटना फर्जी बताते हुए युवक अनुराग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। इधर,कार्रवाई न होने से परेशान परिजनों ने व्यक्ति के घर पर लगे CCTV कैमरे से वीडियो फोटेज को निकाला, जिसके बाद परिवार ने कार्रवाई की मांग करते हुए इस CCTV फ़ोटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मीडिया के संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली।

CO के आदेश पर दर्ज हुई (एफ आई आर) 

फतेहपुर सीओ डॉ. बीनू सिंह ने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार का आदेश दिया। सीओ के आदेश के बाद पुलिस चौकी इंचार्ज ने नाबालिग से हुई छेड़छाड़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराते हुए युवक अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं CCTV फोटेज वायरल होने से बौखलाए चौकी इंचार्ज हरीशचंद यादव ने CCTV फोटेज देने वाले व्यक्ति को नोटिस देते हुए कार्रवाई की धमकी दी।

 व्यक्ति ने बताया कि चौकी से एक सिपाही घर पर आकर मुझे CCTV वीडियो देने पर नोटिस दे गया पुलिस ने मुझ पर कार्रवाई की बात कही वही मामले सूचना उच्च अधिकारियो तक भी पहुंची।

 ASP ने दी मामले की पूरी जानकारी


इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ कस्बे के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की इस मामले में पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक में बताया कि सुबह आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूरी कोशिश की जाएगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाए जाए।