ऑनलाइन डिजिटाइजेशन एवं डिजिटल उपस्थिति का शिक्षक करेंगे काली पट्टी बांधकर विरोध

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत । बाराबंकी।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सोमवार से डिजिटल उपस्थिति एवं विद्यालय संबंधी पंजीकाओं के ऑनलाइन डिजिटाइजेशन किए जाने की शुरुवात के विरोध में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से सोमवार से काली पट्टी बांधकर विरोध करने हेतु आव्हान किया एवं 11 जुलाई को जनपद स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ऑनलाइन डिजिटाइजेशन , डिजिटल उपस्थिति के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकतर विद्यालयों में जलभराव एवं आने जाने के दुर्गम रास्तों की वजह से डिजिटल उपस्थिति प्रणाली संभव नहीं है,  शिक्षकों पर यह व्यवस्था लागू कर विभाग द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है क्योंकि अन्य किसी भी विभाग में यह व्यवस्था लागू नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि सचिवालय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, माध्यमिक, उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू किया गया है या किया जाना है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी व्यक्ति का डिजिटल फोटो छायांकन लिया जाना निजता का हनन है। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की लंबित व बाधित समस्याओं का समाधान होने के उपरांत ही अन्य विभागों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के भांति ही बेसिक शिक्षा में भी प्रणाली लागू किया जाना समसामायिक होगा।