राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण
निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता)
बाराबंकी।राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के अर्न्तगत पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेसजनों के साथ अपने ओबरी आवास के प्रांगण में पेड़ लगाया।
उक्त कार्यक्रम की शुरूआत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जननायक राहुल गांधी जी सांसद के जन्मदिन के अवसर पर की गयी थी कार्यक्रम के तहत जननायक राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया था कि प्रदेश के 1,62000 बूथ के नेताओं द्वारा एक वृक्ष लगाया जायेगा और 3 वर्ष तक उस वृक्ष की रक्षा की जिम्मेदारी वृक्ष लगाने वाले नेता की होगी और यह वृक्षारोपण अभियान राजीवगांधी वृक्षारोपण अभियान के नाम से जाना जायेगा। वृक्षारोपण अभियान 19 जून 2024 से जननायक राहुल गांधी के जन्मदिन से शुरू होकर 20 अगस्त 2024 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी जी के जन्म दिन तक चलेगा।पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया के साथ वृक्षारोपण के समय मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, राम हरख रावत, विजय पाल गौतम, देवेन्द्र सिंह मोनू, सन्तशरण वर्मा, मैनुद्दीन अंसारी, गुड्डू गौतम, बब्लू गौतम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद आरिफ, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन थे।