4 चोरों को किया गया गिरफ्तार, जेवरात व मोबाइल फोन, नगदी एवं 1तमंचा बरामद

4 चोरों को किया गया गिरफ्तार, जेवरात व मोबाइल फोन, नगदी एवं 1तमंचा बरामद

निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा तथा क्षेत्राधिकारी नगर जगत राम कनौजिया के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस, थाना देवा व घुंघटरे की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर चोरी की 5 घटनाओं का सफल अनावरण कर 4 शातिर चोरों/1. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सरपतहा थाना पडुहा जनपद लखीमपुर खीरी, 2 नौशाद पुत्र इरशाद निवासी मोमतिया बेहड थाना पडुहा जनपद लखीमपुर खीरी, 3 सूरज तिवारी पुत्र इतवारी तिवारी निवासी लौकिहा थाना फूल बेहड जनपद लखीमपुर खीरी व 4 इस्माईल पुत्र मुजफ्फर अली निवासी चांदपुर लुधौनी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को मित्तई नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व 3 अदद मोबाइल फोन 1 अदद तंमचा .315 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस एवं 22,500/- रूपये नगद बरामद किये गये अभियुक्तगण का एक गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में चोरी व लूट की घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा करीब डेढ़ माह पूर्व थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेवली के एक घर से मोबाइल फोन, जेवरात व नगदी चोरी करने की घटना व करीब 1 माह पूर्व शीतलपुर गाँव के एक घर से जेवरात, नगदी चोरी व 1 हफ्ते पूर्व सालेहनगर मोड़, खजुहा तिराहे के पास स्थित एक दुकान से रूपये चोरी करने की घटना व दिनांक 12/13.07.2024 की रात्रि में लालपुर गाँव के एक घर से जेवरात व रूपये चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया। करीब 10-12 दिन पूर्व थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिण्डसावां के एक घर से जेवरात व रूपये चोरी करते समय वादिनी के जग जाने पर उससे मारपीट कर जेवरात एवं रूपये ले लिए गए थे।