बछरावां से निकली सत्यनाम पदयात्रा का किया गया स्वागत
निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत)सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। सावन की पूर्णिमा के अवसर पर जनपद रायबरेली के मुन्नीखेड हंसवा पंडरिया बछरावां से निकली सत्यनाम पद यात्रा का श्रीकोटवाधाम के कमोली धाम आश्रम के महन्त कमलेश दास,कविवर प्रेम नारायण वर्मा प्रेम जी सतगुरु दास ने स्वागत किया पदयात्रा के सत्यनामी भक्त रामसुख आदि को समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूंजन कराकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।सावन पूर्णिमा पर्व के पूर्व सतनामी भक्त सुखराम दास मुन्नी खेड हंसवा पंडरिया बछरावां जनपद रायबरेली से सत्यनाम पद यात्रा निकाली पद यात्रा में शिव भोला श्रवण कुमार दिलीप, मोतीलाल राहुल संदीप विशाल सचिन, विक्रांत प्रांशू आदि का श्री कोटवा धाम की पावन धरती पर कमोली धाम के महन्त कमलेश दास कविवर प्रेम नारायण वर्मा सतगुरु दास आदि ने स्वागत कर समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूंजन करवा कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।