फ्राड कर खाते से निकाले गये 1,38,000/- रूपये को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस
निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता)
बाराबंकी।साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मोहम्मद नदीम पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मीरापुर पोस्ट बीबियापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने बताया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से धोखाधड़ी कर खाते से 1,38,000/- रूपये निकाल लिये गये तत्काल साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर 1,38,000/-रूपये को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।