रक्षाबंधन पर एक पेड़ भाई के नाम में जे के ए पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा,कियापौधरोपण
निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता)
बाराबंकी।भाई बहन के अटूट प्यार के रिश्ते से संबंधित रक्षाबंधन पर्व पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा सभी बहनों से एक पेड़ भाई के नाम रोपित करने की अपील की गई थी।जिसको स्वीकार करते हुए तमाम भाई बहनों ने मिलकर रक्षाबंधन पर्व के दिन पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाई।स्वयं चेयरमैन यादव ने अपनी धर्मपत्नी राजेश्वरी देवी के साथ मिलकर अपनी ससुराल विकासखंड बंकी स्थित ग्राम बिबियापुर मजरे निंगरी में बेल का पौधा रोपित किया और उनकी पत्नी ने उसी पौधे को भाई मानकर उसमें राखी बांधा।आपको चेयरमैन श्री यादव के साले नंद किशोर यादव का सात वर्ष पूर्व एक ट्रेन दुर्घटना में देहावसान हो गया था।तभी से उनकी पत्नी हमेशा अपने मायके में रक्षाबंधन के दिन एक पेड़ लगाती चलीं आ रही हैं और उसी को भाई मानकर राखी भी बांधती हैं।इस बार रक्षाबंधन पर जे के ए चेयरमैन द्वारा सभी बहनों से एक पेड़ भाई के नाम लगाने की अपील की गई थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी धर्मराज यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार,प्रदेश सचिव अमरेश कुमार एडवोकेट,अयोध्या मंडल उपाध्यक्ष अमरसिंह यादव,जिला प्रभारी संजय कुमार यादव,जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,नवाबगंज तहसील उपाध्यक्ष राम मनोरथ यादव,ग्राम पंचायत प्रभारी करौंदा शिवबरन सिंह, तासपुर निवासी श्यामलाल यादव सहित सैकड़ों लोगों की बहनों ने अपने अपने भाइयों के साथ मिलकर व स्वयं भाइयों ने पौधरोपण किया।इसी तरह राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी स्थित संगठन कार्यालय परिसर में चेयरमैन धर्म कुमार यादव की सभी बहनों और बेटियों ने सामूहिक रूप से वृहद पौधरोपण किया।इन अवसरों पर तमाम मान्य रिश्तेदार एवं परिजन मौजूद रहे।