एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बाढ से निपटने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की
निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत।
सिरौलीगौसपुर। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा के संयोजन में बाढ को लेकर राजस्व टीम के साथ बैठक हुई। बैठक में एस डी एम ने बाढ क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से कहा कि बाढ की विभीषिका से निपटने के लिए राजस्व टीम सतर्क रहें क्यों कि अभी बरसात शुरुआत हुई है सरयू नदी में कई बार पानी छोड़ा जायेगा और बाढ आयेगी जिसके लिए हम सभी पहले से ही बचाव एंव राहत कार्यों के प्रति सजग रहें। सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में नाव एंव नाविकों की ब्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरुस्त रखें बाढ चोकी सरयू नदी की स्थिति पर पैनी नजर रखते हुए कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहें।एस डी एम ने कल शाम को सनांवा घाट की नावों का स्वंय निरीक्षण किया था ।नाविक नावों की मरम्मत करते हुए मिलें थे जिन्हें एस डी एम ने निर्देश दिया की नाव विल्कुल दुरुस्त रहनी चाहिए। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने आज सरदहा परसा सिरौलीगुंग कोठीडीहा सनांवा गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लेने के पश्चात पत्रकारों को बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है किन्तु सरयू नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हमारी राजस्व टीम पूरी तरह से अलर्ट है। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह ने मांझा रायपुर परसावल पारा बेहटा गांवों का निरीक्षण किया है।एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर घटने के बाद कटान की सम्भावनायें बढ गई हैं ।