ऑटो चालकों ने दिया ज्ञापन कहा नहीं चलाने दिया जा रहा है ऑटो

ऑटो चालकों ने दिया ज्ञापन कहा नहीं चलाने दिया जा रहा है ऑटो

 निष्पक्ष जनअवलोकन 

बाराबंकी।टैक्सी चालकों ने टैक्सी स्टैंड संचालकों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है ऑटो चालकों ने गन्ना दफ्तर परिसर में लगभग 50 से अधिक ऑटो रिक्शा लेकर पहुंच गए और विरोध में नारेबाजी कर कार्यवाही करने की मांग की । मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार नवाबगंज को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया । चालकों ने कहा कि उन्हें 16 किलोमीटर रेंज में सवारियां ढोने का परमिट दिया गया है ।बड़ी बात तो यह है कि ना तो अभी तक कहीं स्टैंड बनाया गया है और ना ही कोई सुविधा ही दी जा रही हैं और आए दिन यातायात पुलिस कर्मी उनका चालान भी काट रहे हैं । और आरोप तो यह भी लगाया कि यातायात प्रभारी की मिली भगत से पल्हरी टेंपो स्टैंड पर उनसे अवैध वसूली की जाती है जिससे हम ऑटो चालकों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । नायब तहसीलदार द्वारा जब उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया तब ऑटो चालकों ने प्रदर्शन समाप्त किया । गन्ना संस्थान में रामनगर मसौली व शहर के लगभग 50 ऑटो चालक ऑटो लेकर पहुंचे थे ।