साक्ष्य और प्रमाणों सहित की गई शिकायतों की अनदेखी किसान मंच
साक्ष्य और प्रमाणों सहित की गई शिकायतों की अनदेखी किसान मंच
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सीतापुर! किसान मंच की मासिक बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों द्वारा जनहित के मुद्दों हेतु पूर्व में की गई शिकायतों पर चर्चा व जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है संगठन द्वारा उठाए गई सामाजिक समस्याओं व समूचे जनपद में अलग अलग जगहों पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों की शिकायत साक्ष्य व प्रमाणों के साथ की गई थी!परंतु जिला प्रशासन मौन धारण कर भू माफियाओं को संरक्षण दे रहा है!खानापूर्ति के लिए कार्रवाई में उन असहायों और गरीबों को प्रताड़ित किया जाता है जो बेचारे किसी तरह झोपड़ियों में जीवन यापन करते हैं!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि विकास खंड खैराबाद की ग्राम पंचायत भगवानपुर में पूर्व लेखपाल वीरेंद्र बलिया द्वारा अवैध कब्जों से मुक्त की गई जमीन पर वर्तमान में तैनात लेखपाल राहुल तिवारी अवैध सुविधा शुल्क लेकर दोबारा कब्जे कराऐ जा रहें हैं!जिस पर जिला प्रशासन को अविलंब जांच व कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए! जिलाध्यक्ष राकेश बाजपेई ने ग्राम पंचायत भवानीपुर कालिकाबक्श के मजरा सन्ना व विकास खंड सकरन सांडा ग्राम पंचायत सैदापुर में बंदरों के प्रकोप का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समूचे गांव सहित पास पड़ोस में जीवन यापन करने वाले लोगों को इस समस्या के कारण भारी कष्ट उठाने पड़ रहे हैं!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नी चौधरी ने कहा कि ग्राम नरसोही विकास खंड परसेंडी में विद्युत विभाग द्वारा संचालित ग्यारह हजार की लाइन आबादी से सटकर निकाली गई है,और और जर्जर तारों के चलते अभी तक दो लोगों की अकाल मौतें हो चुकी है!विद्युत विभाग को इस समस्या का निराकरण करना चाहिए!ज्ञापन देने वाले पदाधिकारियों में विजय कुमार सिंह,उत्तम मौर्य,मो० नफीस,लीलावती सन्तोष भारती ,पुष्पा देवी,दीपेंद्र कुमार हाशमी,उदय राज सिंह आदि उपस्थित थे!