प्राइवेट कर्मचारियों ने बढ़ाया भ्रष्टाचार का बोलबाला

प्राइवेट कर्मचारियों ने बढ़ाया भ्रष्टाचार का बोलबाला

प्राइवेट कर्मचारियों ने बढ़ाया भ्रष्टाचार का बोलबाला

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार पहुंच विकासखंड सकरन में चरम सीमा पर

जिला अधिकारी के निर्देशों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां

सीतापुर/सकरन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं गरीब वृद्ध विधवा विकलांग निर्धन व समस्त विकास कार्यों की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी सीतापुर व सीडीओ सीतापुर के निर्देशों को दर किनार कर विकासखंड सकरन में अपने नियम कानून बनाकर उसका पालन कराया जा रहा है विकासखंड सकरन की इन ग्राम सभाओं में मनरेगा में जमकर हुई थाधिली फर्जी मास्टर रोल बनाकर निकल गए करोड़ों रुपए सरकार की योजनाओं में बड़े पैमाने पर ब्लॉक में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार हुआ प्रधानों का शोषण किया जा रहा है इन्हीं प्राइवेट वसूली से परेशान लोग आखिर जाए तो कहां जाएं शिकायत करने पर विकासखंड सकरन में तैनात खंड विकास अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायत को कूड़ेदान में डालकर भ्रष्टाचारियों को पूर्ण रूप से संरक्षण प्रदान कर रहे हैं अगर नहीं तो उनको जानकारी देने के बाद जेई सुभाष वर्मा के कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों की तैनाती का मामला हो चाहे मनरेगा कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों का मामला हो सब कुछ जानकारी में होने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करना यह दर्शाता है कि उनका पूर्ण संरक्षण प्राइवेट कर्मचारियों को प्राप्त है कुछ लोग तो दबी जुबान यह भी कहते हैं इन प्राइवेट कर्मचारियों को संरक्षण इसलिए दिया जा रहा है की इनसे अवैध वसूली कराई जाती है और उसमें से कुछ हिस्सा इन प्राइवेट कर्मचारियों को देकर सारा हिस्सा उच्च अधिकारी हजम कर जाते हैं और शोषण का शिकार बनती है जनता ग्राम सभा बोहरा भवानीपुर सकरन कल्ली अबाई  ओडाझारर अरवा बरछता नकैला आदि दर्जनों ग्राम पंचायत ताजपुर सलोनी में मनरेगा से कराए गए समस्त कार्यों में हुआ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्रामीणों के शिकायत बार-बार करने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही किसी भी रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान व सचिव पर सभी को संरक्षण देकर दे दिया गया अभय दान जिससे विकासखंड सकरन सरकार की योजनाओं को खोखला कर रही है