सांसद अनुराग शर्मा ने सीएसआर पहल के तहत सोलर लाइट का किया वितरण
दीपावली पर ललितपुर जनपद के मंदिरों में रोशनी की बहार: सांसद अनुराग शर्मा की अनूठी पहल
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। झांसी: ललितपुर। हिन्दुत्व के युग पुरुष, श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में विश्व हिन्दू परिषद के बुन्देलखण्ड संयोजक, गौ-सेवा व संस्कृत भाषा के पोषक, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुन्देलखण्ड के चतुर्मुखी उन्नयन के प्रेरक तथा पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के संस्थापक कीर्तिशेष डॉ. पं. श्री विश्वनाथ शर्मा जी की याद में ललितपुर जनपद क्षेत्र के मंदिरों के लिए सांसद अनुराग शर्मा ने एक विशेष और सार्थक पहल की है। जिसमें सांस्कृतिक संरक्षण की वात की है इसके लिए वे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सौजन्य से यह कार्य भी करेंगे। जहां बच्चों को बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक जानकारी दी जायेगी।हम लोग इसके लिए विभिन्न बुन्देलखण्ड की परम्परा को जीवित करने का काम करेंगे। इसके अलावा हमारे बुन्देलखण्ड में जातिवादी व्यवस्था खत्म कर के बंटोगे तो कटोगे का सन्देश देंगे ताकि हमारी एकता और सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी कुछ बेटियों को अन्य धर्म के लोग वरगला कर शादियां कर लेते हैं और उसके परिणाम ठीक नहीं होते तो हमारे साधु संतों को समाज में जाकर परिवारों में संस्कार देनै का काम करना चाहिए ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने कहा कि मैं आयुर्वेद से आता हूं और इस नाते भगवान धन्वंतरि की जयंती भी आज है । धन्वंतरि जी स्वास्थ्य के देवता हैं और स्वास्थ्य धन से अधिक महत्वपूर्ण है यदि हम स्वस्थ्य रहेंगे तो धन का उपयोग करेंगे। इस विशेष अवसर पर सांसद शर्मा ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत ललितपुर जनपद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित धार्मिक स्थलों पर दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सोलर लाइट की स्थापना की। यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों की रौनक बढ़ाने के लिए है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। सांसद शर्मा ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस ललितपुर में कार्यकर्म आयोजित कर कई मंदिरों के पुजारी को आमंत्रित किया, जहां उन्होंने सोलर लाइट का वितरण किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई मंदिरों के पुजारी भी शामिल हुए, जिन्होंने सांसद शर्मा के प्रयासों की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल धार्मिक स्थलों को रोशन करना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से हम अपने क्षेत्र के विकास और जागरूकता को भी बढ़ाना चाहते हैं।" सांसद अनुराग शर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि उनके स्वर्गीय पिताजी और उनका पूरा परिवार सदैव इस संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। सांसद शर्मा ने अपने परिवार की प्रतिबद्धता को साझा करते हुए कहा, "हम हमेशा क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे और नए आयाम स्थापित करने की कोशिश करेंगे।" इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थलों को उजागर करना है, बल्कि साथ ही स्थानीय लोगों को ऊर्जा की एक सस्ती और स्थायी स्रोत प्रदान करना भी है। सांसद शर्मा ने बताया कि इन सोलर लाइटों से न केवल मंदिरों की सजावट होगी, बल्कि आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा और उजाले का भी वातावरण बनेगा। सांसद अनुराग शर्मा ने यह भी कहा कि हम सभी को मिलकर अपने क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उनके अनुसार, यह पहल समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक होगी, और इससे धार्मिक स्थलों की गरिमा भी बढ़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने की एवं संचालन सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड ने किया। इस अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, क्षेत्रीय मोर्चा उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक,पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक रावत,जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत, धर्मेन्द्र पाठक,जिला मंत्री,धर्मेश द्विवेदी, निखिल रामकुमार तिवारी, गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी,अनिल पटैरिया नील, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुपम चौबे,कोस्तुभ चौबे, कमलापति रिछारिया, जगभान सिंह राजपूत,शम्भु चौवे,के पी सिंह, विशाल रावत, किंजल्क हुड्डैत, जिला पंचायत सदस्य मनोज खटीक, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रावत, अजय साईकिल, अशोक साहू दाऊ,शिवा सिंह तोमर, मनोज रिछारिया, शशिशेखर पांडेय, सिरनाम सिंह बाबा जू, विक्रांत रावत,ई पुनीत पाण्डेय, पंकज ताम्रकार आदि के साथ , कई मंदिरों के पुजारी गण, और पार्टी पदाधिकारी,देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सांसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड ने किया।