गांव के दबंग युवक ने महिला के साथ की मारपीट, युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग
महिला गंभीर रूप से जिला अस्पताल में भर्ती, ग्राम प्रधान बना रहे महिला परिवार पर दवाब
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर । पाली थाना अंतर्गत ग्राम बछलापुर में बुधवार की सुबह गांव के दबंगों द्वारा विधवा महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर युवा मंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश राय ने ललितपुर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के नाम ज्ञापन पाली उपजिलाधिकारी सैय्यद सानिया सोनम एजाज को सौंपा। उपजिलाधिकारी को पूरी घटना के बारे अवगत कराते हुए गांव के दबंगों पर कार्यवाही कराने की मांग कर महिला की सुरक्षा की बात की। पुरा मामला ग्राम बछलापुर का है जहां पर गांव के दबंगों द्वारा गांव की एक विधवा महिला के लात घूसों से मार-पीट कर थी। जब पीड़ित परिवार पाली थाना पहुंचा तो खाना पूर्ति के लिए पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में दर्ज कर ली। तो वहीं गांव के प्रधान द्वारा महिला एवं परिजनों को कार्यवाही न करने के लिए दवाब बना रहे हैं। पाली पुलिस द्वारा डाक्टरी के महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा भेजा गया जहां महिला की स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया है जहां महिला का इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने घायल महिला से बात की तो बताया गया कि गांव के निवासी सचिन पुत्र गजराज ने कुआं पर पानी को लेकर गाली-गलौच की थी। जिसका विरोध करने पर सचिन और गजराज ने जमीन पर पटक पटक लात घूसों के साथ मार-पीट शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बचाया गया। दबंग लोग जान से मारने और गांव छोड़ने की दे रहे धमकी।