डीएम ने त्यौहारों पर शान्ति व्वयस्था बनाये रखने के लिए शहर के दुकानदारों व सभ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक
त्यौहारों पर बाजारों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन की नई पहल, खील बतासे व दीपों का बाजार तुवन मंदिर मैदान में व पटाखों का बाजार चौकाबाग मैदान में लगेगा
त्यौहारों को प्रेम, सौहार्द व शान्ति के साथ मनायें : डीएम
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितुपर। आगामी त्यौहार धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज आदि पर्वों के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं त्यौहारों के लिए आमजनमानस को सुगम वातावरण मुहैया कराने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रान्त नागरिकों व सामाजिक संगठनों के साथ शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर वार्ता की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने दीपावली के त्यौहार के दौरान बाजार को साफ-सुथरा बनाये रखने व ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने तथा आम जनता को सुगमता के साथ खरीददारी करने के लिए दीपक, बतासे, खील, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें तुवन मंदिर मैदान में लगाने की व्यवस्था की है, जहां पर ग्रामीण परिवेश से आने वाले छोटे-छोटे दुकानदार जो दीपक, बतासे, खील, मिट्टी के बर्तन की बिक्री करते हैं, उनको पर्याप्त स्थान की उपलब्धता रहेगी। इस हेतु तुवन मंदिर मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसके साथ पानी का टैंकर, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था भी की गई है। इसी प्रकार से दीपावली पर कोई भी अप्रिय घटना घटित होने को ध्यान में रखते हुए पटाखा बाजार शहर की घनी आबादी से बाहर चौकाबाग स्थित मैदान में स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस अवसर पर उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों, व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ पर दीपक खील बतासे आदि की दुकानें न लगने दें, ताकि बाजार साफ रहे और ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह त्यौहारों पर बाजारों, सड़कों, फुटपाथों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से उन्होंने ग्रामीण कस्बों के बाजारों में भी सम्बंधित अधिशासी अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरंतर भ्रमण करते रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक, असत्य व धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट व टिप्पणी न करें, इसकी निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल सक्रिय रहकर 24 घण्टे सभी सोशल साइटों की निगरानी कर रही है, यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल उसे ट्रेस कर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाओं से दुकानदारों, व्यापारियों आदि को अवगत कराते हुए उनसे सुझाव भी लिये और उन सुझावों से और बेहतर करने का भरोसा दिया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रतात, अपर उप जिलाधिकारी मो0 नासिर, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित विद्युत, पेयजल, यातायात, अग्निशमन, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण व सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।