एडीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्री/प्रतिनिधि के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक हुई आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्री/प्रतिनिधि के साथ कलेक्ट्रेट में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को कर दिया जाएगा। दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक की समयावधि में दावे और आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा।उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष अभियान की 04 तिथियां दिनांक 09, 10, 23 एवं 24 नवम्बर 2024 निर्धारित की गयी है जिसके दौरान बी0एल0ओ0 द्वारा अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची से सम्बंधित समस्त गतिविधियों का अर्हता तिथि के आधार पर फार्म प्राप्त करते हुए अथवा नाम, जोड़ने, काटने एवं परिस्कृत करने से सम्बंधित गतिविधियों के आधार पर कार्यवाही करते हुए उच्च स्तरीय अधिकारी को उपलब्ध करायेगें। दिनांक 24 दिसम्बर 2024(मंगलवार) तक सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण करते हुए दिनांक 06 जनवरी 2025 (सोमवार) को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जाएगा।