महरौनी पुलिस की कार्यवाही नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

महरौनी पुलिस की कार्यवाही नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पीड़ित के द्वारा थाना महरौनी में प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अर्जुन उर्फ देवेन्द्र रावत पुत्र सुन्दरलाल रावत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी,देहरेटासानी थाना करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश के द्वारा पीड़ित की नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी सूचना को गंभीरता में लेते हुए। पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी, महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के गुरुवार को क्रम में, थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत धाराओं में बीएनएस व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तगण .अर्जुन उर्फ देवेन्द्र रावत पुत्र सुन्दरलाल रावत उम्र करीब 20 वर्ष निवासी देहरेटासानी थाना करैरा जिला शिवपुरी म.प्र, तथा सहअभियुक्त वोबी बसोर पुत्र रामस्वरुप उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम सैदपुर थाना महरौनी जनपद ललितपुर को करौंदा बस स्टैण्ड बहद ग्राम करौंदा थाना महरौनी जिला ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी करने वाली टीम.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी, उ0नि0 श्री भूपेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कुम्हैडी,.हे.का. शिवकुमार थाना महरौनी, .का. दयानन्द थाना महरौनी, .का. संदीप कुमार थाना महरौनी,