नाबालिक लड़की से छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी, तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, 23 अक्टूबर को थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु0अ0स0 368/2024, धारा- 75/351(3) B.N.S. व 9(M)/10 & 11/12 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त डरूराम विश्वकर्मा (शिक्षामित्र) पुत्र हरप्रसाद उम्र करीब 58 वर्ष नि0 ग्राम मऊ थाना तालबेहट जनपद ललितपुर को रेलवे स्टेशन तिराहा के पास कस्वा व थाना तालबेहट से नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी श्री जितेन्द्र कुशवाहा पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मुकटौरा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर के द्वारा थाना तालबेहट में प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 21.10.2024 को डरूराम विश्वकर्मा (शिक्षामित्र) पुत्र हरप्रसाद उम्र करीब 58 वर्ष नि0 ग्राम मऊ थाना तालबेहट जनपद ललितपुर के द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री व अन्य नाबालिक बच्चियों के साथ छेड़छाड करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना तालबेहट में मु0अ0स0 368/2024, धारा- 75/351(3) B.N.S. व 9(M)/10 & 11/12 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गम्भीरत व सम्वेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये अभियुक्त डरुराम उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी तालबेहट के पर्यवेक्षण में 03 टीमे गठित की गयी थी । गिरफ्तारी करने वाली टीम.प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी