भू माफिया प्रकरण में अनदेखी कर रहा जिला प्रशासन किसान मंच
भू माफिया प्रकरण में अनदेखी कर रहा जिला प्रशासन किसान मंच
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सीतापुर! किसान मंच द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई बस खानापूर्ति के लिए रश्म अदायगी की जा रही है!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी ने इकठ्ठा संगठन पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के बाद कही! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है साक्ष्य एवं प्रमाण सहित लोनियन पुरवा कैंची पुल के आगे लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सरकारी जमीन पर पच्चीस अवैध मकान दुकान होटल आदि निर्मित है और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता!अब अगर इस प्रकरण में जिला प्रशासन अनदेखी करेगा फिर किसान मंच सड़कों पर संघर्ष के लिए बाध्य होगा!महिला प्रकोष्ठ मंडल उपाध्यक्ष मुन्नी चौधरी ने कहा कि हमारे ससुर रामदुलारे पी डब्लू डी विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत थे!उन्नीस सौ बहत्तर में परिवार नियोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी प्रक्रिया में शामिल होने पर विभाग द्वारा उन्हें रहने के लिए विभागीय भूमि उपलब्ध कराई गई थी!तभी से समूचा परिवार वहीं जीवन यापन कर रहा है और जीवकोपार्जन हेतु सूखी लकड़ी का छोटा व्यवसाय चला रहा है!जिला प्रशासन अगर निर्मित भवनों को गिराकर सरकारी जमीन खाली करवाता है फिर मुझे स्वत: उस जमीन से सूखी लकड़ी हटाने में कोई आपत्ति नहीं है!मंडल उपाध्यक्ष संतोष भारती ने कहा मुझे आत्मिक कष्ट इस बात का है कि पी डब्लू डी जमीन पर निर्मित इमारतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती और संगठन पदाधिकारी मुन्नी चौधरी की सूखी लकड़ियों हेतु बुल्डोजर का इस्तेमाल किया जाता है!ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राकेश बाजपेई, डा०इस्लामुद्दीन अंसारी, शिवम् सिंह, आलोक तिवारी,कमला देवी, चमेली देवी,आरती देवी, गायत्री,विजय कुमार चौधरी, पुष्पा देवी, आशा देवी,रीता चौधरी,शील रत्न,मोहित बौद्ध,राम कुमार आर्य,उत्तम मौर्या,नीलम,विट्टो देवी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे!