पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु
निष्पक्ष जन अवलोकन।अर्पित कुमार त्रिवेदी। जनपद सीतापुर *????02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार????* पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही/शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव त्यागी के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पर प्राप्त तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 298/2024 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तगण 1.बब्लू 2.करन पुत्रगण गुड्डू पासी निवासी ग्राम परसोहिया थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका एवं दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड बरामद हुआ है। अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण- दो वर्ष पूर्व मृतक विजय पुत्र रामगोपाल पासी निवासी ग्राम परसोइया थाना कोतवाली देहात पर आरोपी बब्लू और करन द्वारा अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया गया था इसी बात को रजिंश मानते हुए दिनांक 31.10.2024 को जब मृतक विजय उपरोक्त जो वर्तमान समय में थाना खैराबाद क्षेत्रान्तर्गत रहता था, ग्राम परसोईया गया तो वहां पर उसका आरोपी बब्लू और करन से विवाद हो गया जिसके पश्चात करन और बब्लू ने मिलकर बांका एवं दाढ़ी बनाने वाले ब्लेड से विजय की हत्या कर दी। नाम/पता अभियुक्तगण- 1.बब्लू पुत्र गुड्डू पासी निवासी ग्राम परसोहिया थाना कोतवाली देहात सीतापुर। 2.करन पुत्र गुड्डू पासी निवासी ग्राम परसोहिया थाना कोतवाली देहात सीतापुर। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 298/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना कोतवाली देहात सीतापुर। बरामदगी- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका एवं दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड। पुलिस टीम थाना कोतवाली देहात – 1. प्रभारी निरीक्षक श्री विमल गौतम 2. उ0नि0 रामचन्द्र यादव 3.हे0का0 चन्द्रकेश यादव 4.का0 विकास 5.का0 सचिन 6.का0 अमनदीप 7.का0 प्रतीक 8.का0 सौरभ कुमार