सिंबल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही जिला अध्यक्ष भाजपा

सिंबल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही जिला अध्यक्ष भाजपा

सिंबल का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही जिला अध्यक्ष भाजपा

सीतापुर। सकरन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नसीरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए बड़े पैमाने के भ्रष्टाचारों में सत्तासीन पार्टी भाजपा के सिंबल के दुरुपयोग का मामला पकड़ रहा तूल मामले की जानकारी के लिए जिला अध्यक्ष भारती जनता पार्टी सीतापुर राजेश शुक्ला ने बताया कि बगैर पार्टी गाइडलाइंस के कोई कमल निशान का दुरुपयोग उस समय तक नहीं कर सकता जब तक कि वह कोई पदाधिकारी या चयनित प्रतिनिधि ना हो ग्राम पंचायत में किए गए समस्त विकास कार्य में बृहद स्तर पर घोटाले के विषय मैं विभिन्न समाचार पत्रों ने किया था खुलासा पर जमीदारों के संरक्षक ब्लॉक अधिकारियों ने बचाने का किया है पूरा काम ब्लाक कर्मचारियों की मिली भगत से ग्राम प्रधान नसीरपुर ने पूरी ग्राम पंचायत के कामों में डकार ली बड़ी रकम या चाहे पंचायत सहायक की नियुक्ति के बाद लाखों का फर्जीवाड़ा हो चाहे वह सुरक्षा की दृष्टि से लगवाए गए कैमरों के घोटाला या मनरेगा मजदूरों के साथ किए गए फर्जीवाड़े में अपने घरेलू संबंधियों के फर्जी जॉब कार्ड पर फर्जी भुगतान शौचालय शोक पीट सहित मनरेगा मेट मे अपने लोगों को दिए गए फायदे व लाखों की अकूत संपत्ति के गलत तरीके से अर्जन करने संबंधी हो फर्जी इंटरलॉकिंग के साथ पुराने खड़ंजे की ईट बिक्री मातहत पंचों के फर्जी मनरेगा भुगतान के साथ मनमानी कार्य योजना सचिवालय के इलेक्ट्रॉनिक सामान व उपकरणों की अपने घर में उपयोगिता फर्जी केअर टेकर के भुगतान के साथ पंचायत सहायक भुगतान में कब होगी जांच ग्राम प्रधान नसीरपुर के द्वारा किए गए समस्त विकास कार्यों में कागजी वादों चाहे वह इंटरलॉकिंग निर्माण चकबंध या तालाब खुदाई या पंचायत सहायक जो कि कभी नहीं आती कार्यालय के साथ केअर टेकर भुगतान हो हर जगह बन चुकी फर्जीवाड़ों की इबारत की ईटों पर विषय की जांच पर वीडियो सकरन की मौन चुप्पी भी खड़ी कर रही सवाल